बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में देखने को मिला

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में देखने को मिल रहा है। राज्य में सर्दी आने से पहले बीते 24 घंटे के दौरान भरतपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश हुई। करौली में तो 4 से 6 इंच के बीच बारिश हुई। भरतपुर ब सवाई माधोपुर में भी 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। मौसम के इस रूप को देखकर ऐसा लग रहा है मानो आश्विन नहीं बल्कि भादौ का महीना चल रहा हो। बारिश के दौर से जहां रबी की फसल बोने का इंतजार कर रहे किसानों को फायदा है वहीं उन किसानों को नुकसान भी है जिन्होंने हाल ही के 4-5 दिन पहले सरसों, चने की फसल बोई है। जयपुर मौसम विभाग की माने तो बीती रात भरतपुर संभाग के चारो जिलो में अच्छी बारिश हुई। करौली जिले के सपोटरा, हिंडौन में भी जबर्दस्त बारिश हुई। बारिश का ये दौर सोमवार को भी पूरे दिन बना रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान करौली के सपोटरा में 130MM, हिंडौन में 122, करौली शहर 107, भरतपुर के रूपवास में 82, भरतपुर के नगर में 63, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा 39, खण्डार 58, बौंली 16, मलारना डूंगर 29, गंगापुर सिटी 54, बामनवास 30 बारिश दर्ज हुई है।