बिलासपुर से कटनी जा रही मालगाड़ी आलन नदी में गिरी – मध्य प्रदेश

कोयले से लदी मालगाड़ी के 15 डिब्बे नदी में गिरे

मध्य प्रदेश में बिलासपुर-कटनी मार्ग पर वेंकट नगर और निगोरा रेलवे स्टेशन के बीच में आलन नदी पर बने पुल से कोयले से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे नीचे गिर गए हैं। कोयले से भरे 59 डिब्बों की यह माल गाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी। माल गाड़ी हाल में ही बनी तीसरी रेलवे लाइन पर चल रही थी।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर धरती को स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये नर्सों का अभिनंदन किया

माल गाड़ी ऑलन नदी के पुल से गुजर रही थी, तभी अचानक 15 डिब्बे नदी में गिर गए। दुर्घटना में जनहानि नहीं हुई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया है कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है बचाव एवं राहत कार्य जारी है दुर्घटना किन कारणों से हुई है जांच के बाद ही पता लग पाएगा।

यह भी पढ़ें :   राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड पर विस्तृत चर्चा एक्टिव केसेज के आधार पर हो ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर का आवंटन

देखे एक्सीडेंट का वीडियो