MP : जज की विदाई पार्टी में नागिन डांस, तीन जजों सहित पांच निलंबित

MP : जज की विदाई पार्टी में नागिन डांस, तीन जजों सहित पांच निलंबित

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में डिस्ट्रिक्ट जज योगेश दत्त शुक्ला के रिटायर होने पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सीजेएम पंकज जायसवाल ने एक बाबू के साथ मिलकर नागिन डांस किया। इसके साथ ही दो महिला न्यायाधीशों ने भी जमकर डांस किया। किसी ने इस डांस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने सीजेएम जायसवाल, महिला जज सोनाली शर्मा और जज रचना अतुलकर समेत दो बाबूओं को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि इस मामले में कोई भी खुलकर बोलने का तैयार नहीं है।दरअसल कुछ दिन पहले शुक्ला रिटायर हुए तो उनके बंगले पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में शामिल होने सभी जज यूनिफॉर्म में पहुंचे थे। पार्टी में गाना बजा तो जजों ने यूनिफॉर्म में ही डांस शुरू कर दिया। सीजेएम जायसवाल तो नागिन डांस करने लगे। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इंदौर के जज को जांच के लिए भेजा। जांच की रिपोर्ट के आधार पर तीन जज और दो बाबूओं को सस्पेंड कर दिया गया है।