पेगासस केस में बंगाल सरकार की ओर से गठित जांच आयोग के खिलाफ SC में याचिका दाखिल

पेगासस केस में बंगाल सरकार की ओर से गठित जांच आयोग के खिलाफ SC में याचिका दाखिल

पेगासस जासूसी केस के लेकर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित जांच आयोग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक गैर सरकारी संगठन ग्लोबल विलेज फाउंडेशन ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और पश्चिम बंगाल सरकार के 27 जुलाई के नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की है. याचिका में कहा गया कि जब सुप्रीम कोर्ट खुद इस मामले की सुनवाई कर रहा है तो आयोग का गठन क्यों किया गया? इसमें आयोग की जांच पर रोक की मांग भी की गई है.

यह भी पढ़ें :   ISRO जासूसी मामले में CBI ने गुजरात के पूर्व DGP की अग्रिम जमानत को दी SC में चुनौती

दरअसल राज्य सरकार ने 27 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था. इस जांच आयोग में 2 रिटायर्ड जज शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल में फोन हैकिंग, ट्रैकिंग और फोन रिकॉर्डिंग के आरोपों की जांच करेंगे. इधर, सुप्रीम कोर्ट पेगासस मामले की SIT जांच को लेकर दस याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.16 अगस्त को इस मामले में केंद्र सरकार को अपना पक्ष रखना है.