प्रशासन गांव के शिविरों में अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी सहित बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन गांव के शिविरों में अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी सहित बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन गांव के शिविरों में अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी सहित बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
शिविरों में ही विद्युत समस्याओं का निराकरण किया।
==============
अजमेर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) के अधीन आने वाले 13 जिलों में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में 28 अक्टूबर को डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी और बड़े अधिकारी स्वयं उपस्थित रहे। भाटी नागौर जिले के परबतसर क्षेत्र के कई शिविरों में उपस्थित रहे और मौके पर ही विद्युत समस्याओं का समाधान किया। भाटी ने बताया कि प्रशासन गांव के संग शिविरों में क्षेत्र के जेईएन, एक्सईएन आदि इंजीनियर उपस्थित रहते हैं। लेकिन 28 अक्टूबर को सभी 11 जिलों में डिस्कॉम के बड़े अधिकारी उपस्थित हुए। इनमें चीफ इंजीनियर और डिस्कॉम के निदेशक तक शामिल हैं। भाटी ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग के शिविर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महत्वाकांक्षी अभियान है। सीएम गहलोत चाहते हैं कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाए। सीएम गहलोत की मंशा को देखते हुए शिविरों में डिस्कॉम के इंजीनियर मौके पर ही समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। लंबित कनेक्शनों को भी जारी किए जा रहे हैं। अजमेर डिस्कॉम के अधीन आने वाले 13 जिलों में लगने वाले शिविरों की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। 28 अक्टूबर को जिस तरह एमडी सहित बड़े अधिकारी शिविरों में उपस्थित रहे, उससे निगम में और तत्परता देखी गई। भाटी ने बताया कि शिविरों में जो भी समस्या प्राप्त हो रही है, उसका समाधान तत्काल किया जा रहा है। भाटी ने कहा कि यदि किसी ग्रामीण की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वो सीधे उनसे भी संपर्क कर सकता है। इस संबंध में जेईएन, एईएन,एक्ससीएन, एसई आदि को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की विद्युत समस्याओं के समाधान में किसी भी कर्मचारी की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

G News Portal G News Portal
62 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.