गरीबों व निः सहायों को दान देने से कभी भी धन कम नहीं होता – श्रम राज्य मंत्री

गरीबों व निः सहायों को दान देने से कभी भी धन कम नहीं होता – श्रम राज्य मंत्री

गरीबों व निः सहायों को दान देने से कभी भी धन कम नहीं होता – श्रम राज्य मंत्री
जयपुर, 6 जनवरी। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली का कहना है कि गरीबों व निःसहायों को दान देने से कभी भी धन कम नहीं होता है।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली बुधवार को अलवर जिले में खान चन्द चिमनी बाई हजरती स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में गरीबों और निःशक्तजनों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कर्म है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गरीब व असहायों की मदद करता है इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता । जो लोग दूसरों की मदद करते हैं उनके लिए उन्नति के द्वार अपने आप खुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में दान से बडा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने इस अवसर पर गरीबों व निःशक्तजनों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने कहा कि समाज में ऎसे लोगों की वजह से ही इन्सानियत जिन्दा है जो गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.