ब्रज विश्वविद्यालय: 6 से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म, अंतिम तिथि 15 मार्च: आनंदम कोर्स आवेदन अनिवार्य किया
पहले चरण में स्नातक प्रथम और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थी आवेदन करेंगे। अंतिम तिथि 15 मार्च है। इसके बाद विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ फार्म भरे जा सकेंगे….
भरतपुर।
महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म 6 मार्च से भरे जाएंगे। पहले चरण में स्नातक प्रथम और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थी आवेदन करेंगे। अंतिम तिथि 15 मार्च है। इसके बाद विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ फार्म भरे जा सकेंगे। इस बार विश्वविद्यालय ने आनंदम पाठ्यक्रम अनिवार्य कर दिया है। यह अनिवार्यता नियमित विद्यार्थियों के लिए है। साथ ही विद्यार्थी को आधार कार्ड अपलोड करना होगा और अपना मोबाइल नंबर तथा ई मेल एड्रेस खास तौर से लिखना होगा। परीक्षा फार्म में ई मित्र का मोबाइल नंबर और ई मेल होने पर फार्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
दिव्यांग विद्यार्थी को दिव्यंगता का प्रकार, प्रतिशत और सक्षम अधिकारी का सार्टिफिकेट लगाना होगा। साथ ही परीक्षा फार्म की हार्ड कापी संबंधित कालेज में दो दिन में जमा करानी होगा। जिसे प्राचार्य वेरिफाई करेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडे ने बताया कि फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय ने डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट की सुविधा दी है। परीक्षा फार्म कार्यक्रम 5-6 मार्च की देर रात ब्रज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा। परीक्षा की विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.msbrijuniversity.ac.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
ब्रज विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फार्म भरने में मदद के लिए हेल्पलाइन बनाई है। हेल्प लाइन का मोबाइल नंबर 78805-01766 और 81728-85663 कार्यदिवस व कार्य समय में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
ई मित्र पर एसएसओ आईडी लांग आन करने के पश्चात ई मित्र मेन्यू में जाकर यूटिलिटी में जाकर सर्विसेज में जाकर msvu.exam.com में जाकर मैन एग्जामिनेशन पेज पर क्लिक करेंगे। नया पेज खुलेगा, जिसमें फार्म विद एग्जाम 2021 रोल नंबर तथा फ्रेश न्यू एग्जाम फार्म खुलेगा। चूंकि प्रथम वर्ष के लिए ही फार्म भरवाए जा रहे हैं। इसलिए फ्रेश एग्जाम फार्म में जाएंगे। कोर्स टाइप करने पर कोर्स नेम, ईयर, पार्ट, सेमेस्टर और स्टूडेंट टाइप करने के बाद रेग्युलर व प्राइवेट लिखने के बाद फार्म बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एग्जामिनेशन फार्म खुल जाएगा, जिसमें बेसिक जानकारी भरनी होगी। जिसमें कालेज का चयन वहीं करें, जिसमें आप पढ़ रहे हैं। इसके बाद सावधानी पूर्वक सब्जेक्ट व पेपर का चयन करना होगा। इसके बाद प्रीवियस एज्यूकेशन तथा एड्रेस डिटेल भरनी होगी।
इसमें आधार का भी आप्शन दिया गया है, किंतु यह अभी अनिवार्य नहीं है। इसमें फोटो तथा सिग्नेचर करने के बाद फार्म सबमिट करने से पहले प्रिव्यू पेज आएगा। जिसमें आपके द्वारा भरी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और कोई गलती है तो उसे दुरुस्त करें।
इसके बाद फीस भरने की प्रोसीडिंग होगी। इसमें सब्जेक्ट और स्टूडेंट वाइज फीस का उल्लेख है, जिसे देखकर फीस भरी जा सकेगी। फार्म सबमिट करने के बाद दो हार्ड कापी संबंधित कालेज में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करानी होगी।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.