राजस्थान में भरतपुर जिला मुख्यालय से लेकर दूरदराज के गावो तक तेजी के साथ फैल रहे जानलेवा बुखार को लेकर तमाम तरह की बयानबाजी से ब रस्मी तौर पर कराई जा रही फॉगिंग के बीच बच्चे मौत के मुंह मे समाते जा रहे है लेकिन चिकित्सा विभाग अभी भी पूरी ताकत के साथ इस जानलेवा बुखार पर नियंत्रण पाने में असहाय सा ही नजर आ रहा है। इस बीच अन्य कई बच्चो के अलाबा इस बुखार से दो सगे भाई-बहन की मौत की खबर सामने आई है जबकि तीसरा बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पता चला है कि शहर के नजदीकी गुंडवा गांव में बुखार की वजह से दो सगे भाई बहनों की मौत हो गई और एक बड़ा भाई अब भी एक निजी अस्पताल में भर्ती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्चो के पिता प्रेम शंकर के अनुसार उनकी 6 साल की बेटी प्रियंका को दो दिन पहले बुखार आया था लेकिन सोमवार को जब उसकी हालत ज्यादा बिंगड़ी तो उसे आरबीएम अस्पताल लाया गया जहाँ कुछ देर बाद ही दो भाइयों के बीच अकेली बहन प्रियंका की मौत हो गई। बताया गया कि प्रियंका के परिजन अभी अपनी बेटी के अंतिम संस्कार से निवृत्त भी नही हुए थे कि प्रियंका के बड़े भाई हर्ष की बुखार से तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसे भी आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर जांच करवाई तो उसकी प्लेटेरटेस करीब 39 हजार आईं जिसके बाद हर्ष को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। हर्ष ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़े भाई राजकुमार को भी बुखार की शिकायत हुई है जिसे परिजनों ने आरबीएम की जगह अब एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.