अज्ञात की मिली लाश से फैली सनसनी

अज्ञात की मिली लाश से फैली सनसनी

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंशा देवी मंदिर के पास सुजानगंगा नहर में अज्ञात की मिली लाश से फैली सनसनी। थानाधिकारी रामकिशन यादव के अनुसार 26/27 साल के इस साबले युवक की लंबाई है करीब 5 फुट 6 इंच। युवक ने फुल बाजू की लाल काले रंग की पहन रखी है टीशर्ट। पेंट का रंग है काला। पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्ती के लिए उसे रखबाया है आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में।
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में मंसा देवी मंदिर के पास सुजानगंगा नहर में मिली युवक के शव की हुई पहचान। मृतक युवक 31 वर्षीय अमित मित्तल पुत्र नेमीचंद मित्तल रहता था कसाई गली कुम्हेर गेट पर। मृतक कोतवाली के समीप बासन गेट क्षेत्र में बंसल मिष्ठान भंडार के पास ओम जनरल स्टोर के नाम से करता था दुकान। बंसल मिष्ठान भंडार बालो का भांजा बताया गया है मृतक युवक। थानाधिकारी रामकिशन यादव के अनुसार रविवार की रात को घर पर शराब पीकर के आया था मृतक युवक तब उसके पिताजी नेमीचंद मित्तल ने उसको डांट दिया था इसी बात पर नाराज होकर के अमित मित्तल ने सुजान गंगा नहर में कूद कर कर ली आत्महत्या। मृतक के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को सुबह किया जाएगा।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.