232में से 166 कर्मियों ने लगवाया टीका

232में से 166 कर्मियों ने लगवाया टीका

232में से 166 कर्मियों ने लगवाया टीका

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी-गंगापुर सिटी
दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत तीसरे दिन नगर परिषद व पुलिस विभाग के अधिकायिों व पुलिसकर्मियों के बाद बुधवार को पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारियों को टीके लगाए गए। कोरोना का टीका लगवाने के प्रति कार्मिकों ने खूब उत्साह दिखाया। गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय 232 पंजीकृत में से 166 कमियों ने टीका लगाया गया।जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के तीसरे दिन बुधवार को सामान्य चिकित्सालय केन्द्र पर टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।पंजीकृत लाभार्थियों का वैरिफिकेशन एवं तत्पश्चात् वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया। जहां टीका लगवाने वाले हर व्यक्ति का बीपी एवं ऑक्सीजन स्तर चेक किया गया। टीका लगाने के बाद कार्मिकों ने ऑब्जर्वेशन रूम से निकलने के बाद कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये किए जा रहे वैक्सीनेशन के तहत टीके को लगवाने के बाद बहुत अच्छा एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पूरे देश ने वैक्सीन या दवा का लम्बे समय तक इंतजार किया है। भारतीय वैज्ञानिकों ने दिन-रात मेहनत कर यह टीका बनाया है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीके के संबंध में किसी को भी भय, भ्रम या संशय नहीं रखना चाहिए। जब भी आपका नम्बर आये, टीका लगवायें ताकि कोविड-19 की चैन तोड दी जाये। इससे पहले एडीएम नवरत्न कोली व एसडीएम अनिल चौधरी ने सामान्य चिकित्सालय में पहुंचे। और उन्होंने कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके अलावा उन्होंने ऑब्जर्वेशन रूम आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कोविड का टीका लगवाने वाले कर्मिकों से हाल-चाल पूछे गए।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.