श्री अमित शाह राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहलों का शुभारंभ करेंगे

शुभारंभ की जाने वाली पहलों में डिजिटल शिक्षा, नवाचार, शिक्षा एवं कौशल विकास में सामंजस्‍य, शिक्षक प्रशिक्षण और आकलन जैसे क्षेत्रों सहित शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्षेत्रों के पूरे दायरे को शामिल किया जाएगा। विभिन्‍न पहलों के शुभारंभ के अलावा इस आयोजन के दौरान विद्यार्थि‍यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्‍तुति दी जाएगी और इसके साथ ही गणमान्यजनों द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया जाएगा। इस दौरान विचार-विमर्श राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के विभिन्‍न चरणों पर भी केंद्रित होगा।

यह भी पढ़ें :   श्री नितिन गडकरी ने देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केन्‍द्र और राज्य सरकारों के मध्‍य सहयोग का आह्वान किया

***

 

यह लिंक आपको इस वेबसाइट के इंटरेक्टिव पेज के बाहर एक वेबपेज पर ले जाएगा। जारी रखने के लिए ओके पर क्लिक करें। रोकने के लिए रद्द पर क्लिक करें:

एमजी/एएम/आरआरएस /वाईबी