भारतीय लॉन बॉल्स टीम विमेन्स फोर ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता

मुख्य हाइलाइट:

चार महिला खिलाड़ियों की भारतीय लॉन बॉल्स टीम (विमेन्स फोर) ने आज राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया। लॉन बॉल्स स्पर्धा में यह देश का पहला पदक है। चार महिला खिलाड़ियों के इवेंट में रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, पिंकी और नयनमोनी सैकिया की चौकड़ी ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराया। इसके साथ ही पदक तालिका में भारत के 4 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक मिलाकर कुल 10 हो चुके हैं। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और देश के कोने-कोने से लोगों ने टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर लॉन बॉल्स टीम को बधाई दी। एक ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा, ‘लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, पिंकी और नयनमोनी सैकिया को राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल्स में अभूतपूर्व स्वर्ण पदक जीतने की बधाई। उतार-चढ़ाव वाले फाइनल मुकाबले में जीत के लिए आपके जुझारूपन को देख पूरा देश गौरवान्वित है और आपने हर भारतीय को प्रेरित किया है।’

यह भी पढ़ें :   भारत में चीते के शुभारंभ के लिए कार्य योजना

Congratulations to Lovely Choubey, Rupa Rani Tirkey, Pinki & Nayanmoni Saikia for doing the unprecedented by winning the gold medal in lawn bowls at #CommonwealthGames! Your resolve in the see-saw battle for victory in the finals made the country proud and inspired every Indian.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी तिर्की को बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत। भारत को लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी तिर्की पर गर्व है जिन्होंने लॉन बॉल्स में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता। टीम ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और उनकी सफलता से कई भारतीयों को लॉन बॉल्स खेलने की प्रेरणा मिलेगी।’

Historic win in Birmingham! India is proud of Lovely Choubey, Pinki Singh, Nayanmoni Saikia and Rupa Rani Tirkey for bringing home the prestigious Gold in Lawn Bowls. The team has demonstrated great dexterity and their success will motivate many Indians towards Lawn Bowls. pic.twitter.com/RvuoGqpQET

यह भी पढ़ें :   थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे नेपाल की यात्रा पर रवाना

खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने भी लॉन बॉल्स टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। श्री ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल्स स्पर्धा में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण। बेहद खुशी की बात है कि हमारी विमेन्स फोर टीम- लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी तिर्की ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 17-10 से हराकर देश को इस खेल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।’

A Historic Gold for India in #CommonwealthGames Lawn Bowls!Absolutely ecstatic that our Women’s Fours Team – Lovely Choubey, Pinki , Nayanmoni Saikia & Rupa Rani Tirkey has fetched the nation its first ever #LawnBowls medal defeating South Africa 17-10 in the final ! pic.twitter.com/8Pbio6W0qB

लॉन बॉल्स के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

*****

एमजी/एएम/एएस