प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल में रजत पदक जीतने पर बैडमिंटन टीम को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन टीम को बधाई दी है।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“बर्मिंघम में रजत पदक जीतने के लिए @srikidambi, @satwiksairaj, @buss_reddy, @lakshya_sen, @Shettychirag04, तृषा जॉली, आकर्षी कश्यप, @P9Ashwini, गायत्री गोपीचंद और @ Pvsindhu1 खिलाडियों की भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई। उनकी उपलब्धि पर गर्व है।”

यह भी पढ़ें :   कारगिल युद्ध स्मारक मोटरसाइकिल अभियान दल को नई दिल्ली से झंडी दिखाकर द्रास (लद्दाख) के लिए रवाना किया गया

“बैडमिंटन भारत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले खेलों में एक है। राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक की जीत से खेल को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने तथा आने वाले समय में ज्यादा लोगों द्वारा इसे चुने जाने में सहायता मिलेगी।”

Congratulations to the Indian badminton team of @srikidambi, @satwiksairaj, @buss_reddy, @lakshya_sen, @Shettychirag04, Treesa Jolly, Aakarshi Kashyap, @P9Ashwini, Gayatri Gopichand and @Pvsindhu1 for winning the Silver medal in the Birmingham CWG. Proud of their accomplishment. pic.twitter.com/f8aL01HCSY

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और इसे "हमारे महान गुरुओं की अद्भुत आध्यात्मिक परंपरा का चमकता हुआ प्रतीक" बताया

Badminton is among the most admired sports in India. The Silver medal in the CWG will go a long way in making the game even more popular and ensuring more people pursue it in the times to come. 🏸 pic.twitter.com/RypZ0r3Lca

 

*************

एमजी/एएम/जेके