सरकार ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज’ (आईआईएच) की स्थापना डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में करेगी

सरकार ने यूजीसी (विश्वविद्यालय माने जाने वाले संस्थान) अधिनियम, 2019 के तहत उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, नोएडा में ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज’ (आईआईएच) को एक डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह भारतीय विरासत एवं सम्पदा संरक्षण के क्षेत्र में उच्च शिक्षा तथा अनुसंधान सुविधा प्रदान करने वाला देश में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान होगा। सरकार की देश में इस तरह के और अन्य संस्थान बनाने की कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें :   रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के गांधीनगर में मेडागास्कर, मोजाम्बिक, मंगोलिया और सूरीनाम के प्रतिनिधिमंडल के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी.किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में यह जानकारी दी।

*****

एमजी/एएम/एनके/वाईबी