केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।

अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि “भारत का हथकरघा क्षेत्र हमारी समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन 1905 में शुरू हुए स्वदेशी आंदोलन को मनाने और इस प्राचीन भारतीय कला को पुनर्जीवित करने के लिए 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस घोषित किया था।

यह भी पढ़ें :   सेल ने जारी किया कंपनी का विशेष लोगो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) मना रही है अपनी स्थापना के 50वें साल का उत्सव

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “इसका उद्देश्य देशवासियों को स्वदेशी बुनकरों द्वारा बनाए गए हथकरघा उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। आइए इस 8वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर, अपनी हथकरघा विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने तथा अपने हथकरघा बुनकरों, विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने के मोदी सरकार के संकल्प को मिलकर आगे बढ़ाएँ।

India’s Handloom sector signifies our rich and diverse cultural heritage.In 2015, PM @narendramodi declared August 7 as the National Handloom Day to commemorate the Swadeshi movement that began in 1905 on the same day and to revive this Indian ancient art.

यह भी पढ़ें :   विधिक माप विज्ञान की कार्यवाही- हर माह कर रहे फर्मों का निरीक्षण और कार्यवाही

It is also aimed at encouraging countrymen to use handloom products weaved by indigenous weavers.On this 8th National Handloom Day, let us join hands to further Modi govt’s resolve to preserve & promote handloom heritage and empower our handloom weavers, especially the women.

*****

एनडब्ल्यू/आरके/एवाई/आरआर