राष्ट्रपति ने रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विशेष बल कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से अलंकृत करने की घोषणा की

      स्वतंत्रता दिवस, 2022 के अवसर पर माननीय भारत गणराज्य के राष्ट्रपति ने निम्नलिखित रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विशेष बल कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से अलंकृत करने की घोषणा की है:–

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक

 

 

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

 

2. श्री  राजीव सिंह सलारिया, निरीक्षक, पश्चिम रेलवे

यह भी पढ़ें :   रीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी एसओजी ने शिक्षा बोर्ड को नहीं दी।

3. श्रीमती सय्य्दा तहसीन, उप निरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे

4. कुमारी जयश्री पुरुषोत्तम पाटील, उप निरीक्षक, मध्य रेलवे

5. श्री प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक, रेलवे बोर्ड

6. श्री नसीर अहमद भट, उप निरीक्षक, छठी वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल

7. श्री एन सुब्बा राव, उप निरीक्षक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

8. श्री तिरिपाल गोट्टेमुक्कला, सहायक उप-निरीक्षक / दक्षिण पश्चिम रेलवे

9. श्री सुब्बा राव नाटकम, सहायक उप-निरीक्षक/ प्रशिक्षण केंद्र -मौला अली

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे दिन आज खेड़ा में 348 करोड़ रूपए की लागत से गुजरात पुलिस के लिए आवासीय और ग़ैरआवासीय परिसरों का उद्घाटन किया

10. श्री राघवेंद्र करियप्पा शिरागेरी, सहायक उप-निरीक्षक / दक्षिण पश्चिम रेलवे

11. श्री सुनील भागवत चौधरी, सहायक उप निरीक्षक/मध्य रेलवे

12. श्री कंवरपाल यादव, हेड कांस्टेबल, पश्चिम रेलवे

13. श्री विजया सारधि बंदी, हेड कांस्टेबल, प्रशिक्षण केंद्र -मौला अली

14. श्री राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल, जगजीवनराम रे.सु.ब. अकादमी, लखनऊ

15. श्री सतपाल, कांस्टेबल/सफाईवाला, तीसरी वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल

 

RKJ/M