राष्‍ट्रपति कोविंद ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन

राष्‍ट्रपति कोविंद ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन, हेल्‍थ वर्कर्स को दिया धन्‍यवाद

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्‍सीन के टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है. इसके तहत राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आज कोराना वैक्‍सीन लगवाई है. राष्‍ट्रपति अपनी बेटी के साथ दिल्‍ली स्थित सैन्‍य आर एंड आर हॉस्पिटल पहुंचे और वहां कोरोना वैक्‍सीन लगवाई. इसके बाद उन्‍होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए डॉक्‍टर्स, नर्स और हेल्‍थ वर्कर्स को धन्‍यवाद दिया. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन सभी लोगों से कोरोना वैक्‍सीन लगवाने का भी आग्रह किया, जो इस चरण के तहत पात्र हैं.

यह भी पढ़ें :   दूरदर्शन ने जल्द शुरू होने वाले अपने मेगा शो 'स्वराज' का प्रोमो लॉन्च किया

बता दें कि दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्‍य सेतु जैसे अन्‍य आई टी ऐप्‍लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इसके पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को कोरोना वैक्‍सीन लगवाई थी.