राष्ट्रीय धातुविज्ञानी पुरस्कार योजना; आवेदन आज से लिये जायेंगे और अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2022 है

इस्पात मंत्रालय ने राष्ट्रीय धातुविज्ञानी पुरस्कार 2022 को अनुमति दे दी है। आवेदन आज से लिये जायेंगे और उन्हें प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2022 है। आवेदन एनएमए पोर्टल के जरिये केवल ऑनलाइन लिये जायेंगे। एनएमए पोर्टल का पता  ” https://awards.steel.gov.in/ ” है।

योजना की पृष्ठभूमिः राष्ट्रीय धातुविज्ञानी दिवस पुरस्कारों की शुरुआत तत्कालीन इस्पात एवं खान मंत्रालय ने 1962 में की थी। धातुकर्म के क्षेत्र में धातुविज्ञानियों के शानदार योगदान को मान-सम्मान देने के लिये पुरस्कार शुरू किये गये थे। धातुकर्म के क्षेत्र में संचालन, अनुसंधान, डिजाइन, शिक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण की गतिविधियां शामिल हैं। पुरस्कार वार्षिक आधार पर प्रदान किये जाते हैं। पहला पुरस्कार 1963 में दिया गया था और उसके बाद से हर वर्ष पुरस्कार प्रदान किया जाता है। समय बीतने के साथ पुरस्कार के वर्गों और पुरस्कार धनराशि में भी बढ़ोतरी होती गई।

प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुपालन में पुरस्कारों को तर्कसंगत बनाने के सम्बंध में गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार, योजना को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त सलाह को मद्देनजर रखते हुये पुरस्कार का नाम, पुरस्कार समारोह की तिथि बदलने, पुरस्कारों की संख्या घटाने और पुरस्कार की गरिमा बढ़ाने के लिये पुरस्कार-योग्यता को पहले से अधिक कठोर बनाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही नामांकन के दायरे को भी बढ़ाने का भी प्रस्ताव शामिल है। योजना का विवरण इस प्रकार हैः-

क्रम संख्या

पुरस्कार का नाम

पुरस्कारों की संख्या

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने मध्य प्रदेश के अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे की शुरुआत की, भोपाल में आदिवासी कल्याण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की

पुरस्कार राशि

1

जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार

1

शून्य

2

राष्ट्रीय धातुविज्ञानी पुरस्कार

1

शून्य

3

युवा धातुविज्ञानी (पर्यावरण विज्ञान)

1

100000

4

युवा धातुविज्ञानी (धातु विज्ञान)

1

100000

5

लौह एवं इस्पात सेक्टर में अनुसंधान एवं विकास के लिये पुरस्कार

1

100000

कुल

 

5

300000

क्रम संख्या

पुरस्कार वर्ग

अनुभव के न्यूनतम वर्ष

आयु सीमा (वर्षों में)

योगता मानक

1

जीवन पर्यन्त

20

न्यूनतम: 50

न्यूनतम: धातुकर्म इंजीनियरिंग/पदार्थ विज्ञान या उसके समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री

2

राष्ट्रीय धातुविज्ञानी

15

न्यूनतम: 40

न्यूनतम: धातुकर्म इंजीनियरिंग/पदार्थ विज्ञान या उसके समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री

3

युवा

धातुविज्ञानी (पर्यावरण विज्ञान)

05

अधिकतम: 35

न्यूनतम: धातुकर्म इंजीनियरिंग/पदार्थ विज्ञान या उसके समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री

4

युवा

धातुविज्ञानी (धातु विज्ञान)

05

अधिकतम: 35

न्यूनतम: धातुकर्म इंजीनियरिंग/पदार्थ विज्ञान या उसके समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री

5

लौह एवं इस्पात सेक्टर में अनुसंधान एवं विकास के लिये पुरस्कार

10

न्यूनतम:35

न्यूनतम: धातुकर्म इंजीनियरिंग/पदार्थ विज्ञान या उसके समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री

क्रम संख्या

 

विवरण

महत्ता (वेटेज)

मानक 1

कार्य-सम्बंधी उपलब्धियां/विशेषता

कामकाज, परिणाम और कार्य-व्यपार के विशेष क्षेत्र में प्रभाव

30%

मानक 2

कार्य के प्रति समर्पण

जन शिक्षा और भारत में धातुविज्ञान की भूमिका के प्रति जागरूकता पैदा करना; अकादमिक और अनुसंधान क्षेत्रों तथा विभिन्न उद्योग में सक्रिय योगदान

30%

मानक 3

नामित व्यक्ति के नियमित कामकाज के अलावा समाज और समुदाय के प्रति उसकी सेवा

तकनीकी प्रतिभा के अलावा, सामुदायिक सेवा और लोगों तथा समुदाय की परिस्थितियों को सुधारने के उद्देश्य से समाज-केंद्रित समस्याओं के समाधान के लिये किये गये स्वयंसेवी कार्य।

यह भी पढ़ें :   खादी और ग्रामोद्योग आयोग के प्रोजेक्ट बोल्ड को लेह में सेना का सहयोग प्राप्त हुआ

10%

मानक 4

तकनीकी प्रकाशन/पेटेंट/कॉपीराइट

औद्योगिक क्षेत्र को मद्देनजर रखते हुये किये गये कार्यों की मान्यता और प्रकाशन का उपयोग। ऐसे लेखों/पेटेंटों की गुणवत्ता अतिरिक्त प्रतिभा मानी जायेगी।

30%

जांच समिति आवेदनों और सम्बंधित दस्तावेजों की जांच करेगी। वह पात्रता शर्तों को मद्देनजर रखते हुये आवेदनों को मंजूर या नामंजूर करेगी तथा चयन समिति के समक्ष आवेदनों पर समग्र रिपोर्ट पेश करेगी।

दस्तावेजों की जांच करने के बाद चयन समिति तय मानकों के अनुसार अंक निर्धारित करेगी तथा पुरस्कार विजेताओं की सूची की सिफारिश करेगी।

जांच समितिः उद्योग, अनुसंधान संगठनों और अकादमिक संस्थानों से सेक्टर विशेष के जानकारों का पैनल होगा। इन्हें जांच समिति के लिये चुना जायेगा, जो इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त औद्योगिक सलाहकार की अध्यक्षता में काम करेगी।

चयन समितिः एनएमडी पुरस्कार चयन समिति की अध्यक्षता इस्पात मंत्रालय के सचिव करते हैं तथा अन्य सदस्यों में इस्पात मंत्रालय के अपर सचिव/संयुक्त सचिव; गृह मंत्रालय से पुरस्कार महानिदेशक; और उद्योग, अनुसंधान संगठनों तथा अकादमिक संस्थानों के सेक्टर विशेष के जानकार शामिल हैं।

गतिविधि

अविधि (दिनों में)

लगने वाला समय (दिनों में)

आवेदन के लिये सूचना

30 दिन

0

आवेदन की अंतिम तिथि

30

आवेदन की पात्रता की जांच आरंभ

30 days

31

आवेदन की जांच का समापन

60

आवेदनों का मूल्यांकन आरंभ

45 दिन

61

आवेदनों के मूल्यांकन का समापन

105

पुरस्कार विजेताओं के नामों की मंजूरी

30 दिन

106

135

पुरस्कार वितरण

45 दिन

136

180

कुल समय

 

 

 

*****

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस