मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री ने देश में निर्मित उत्पादों को विश्वभर में अधिक प्रतिस्‍पर्धी और स्‍वीकार्य बनाने के लिए इसकी गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया

■ प्रधानमंत्री ने कहा – जलवायु परिवर्तन नीतियों, कानूनों, नियमों और आदेशों के साथ-साथ व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से लाया जा सकता है

■ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – सीमाओं पर भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति ने मुद्दों के सकारात्मक और शांतिपूर्ण समाधान में मदद की है

■ पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी

■ भारतीय जनता पार्टी ने असम में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की; मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को माजुली निर्वाचन क्षेत्र से टिकट

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ सरकार ने फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट में भारत के दर्जे को आंशिक रूप से स्‍वतंत्र देश किये जाने को भ्रामक, गलत और अनुचित बताया

यह भी पढ़ें :   जयपुर, जोधपुर तथा झुन्झुनू के नए जिला प्रभारी सचिव नियुक्त

■ रेल मंत्रालय ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया

■ डीआरडीओ ने मिसाइलों के प्रक्षेपण में इस्‍तेमाल की जाने वाली SFDR टेक्‍नोलाजी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

■ कर्नाटक और पंजाब में दो नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा

■ भारत ने, एक स्‍कूली इमारत के निर्माण के लिए चार करोड 41 लाख नेपाली रूपये की सहायता नेपाल को दी

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

खेल जगत

■ अहमदाबाद में इंग्‍लैंड के साथ चौथे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में दूसरे दिन भारत ने सात विकेट पर 294 रन बनाकर 89 रन की बढत बना ली

🇭🇰 राज्य समाचार

यह भी पढ़ें :   एमएसएमई मंत्री ने आईआईटीएफ में एनएसआईसी मंडप का उद्घाटन किया

■ हिमाचल प्रदेश विधान सभा ने कल सदन में विपक्ष के नेता सहित कांग्रेस के पांच विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया।

■ महाराष्‍ट्र में अर्थव्‍यवस्‍था की विकास दर मौजूदा वित्‍तवर्ष में शून्‍य से आठ प्रतिशत कम रहने की सम्‍भावना

■ मेघालय सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के पहचान और पंजीकरण सम्‍बंधी अधिनियम के तहत ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल की शुरूआत की

■ हिमाचल प्रदेश में सकल घरेलू उत्‍पाद की दर शून्‍य से 6.2% कम रहने का अनुमान

■ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रभारी नियुक्त किए गए उप-चुनाव आयुक्त सुदीप जैन को हटाने से इन्कार

व्यापार जगत

■ घरेलू शेयर बाजार में करीब 0.9% की गिरावट

■ मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्‍य एक सौ 10 रुपये कम