वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी का दूसरा दिन

कोयला मंत्रालय ने 30 मार्च, 2022 को सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की चौथी किस्त तथा सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की 5वीं किस्त के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खानों की नीलामी की शुरुआत की थी। ई-नीलामी के दूसरे दिन आज, दो कोयला खानों की नीलामी की गई, जिनमें से दोनों कोयला खानें एमएमडीआर कोयला खानें थीं। कोयला खानों का विवरण इस प्रकार है:-

यह भी पढ़ें :   इस्पात उद्योग के फुट प्रिंट को कम करने के लिए कार्बन कैप्चर और स्टोरेज तथा कार्बन कैप्चर और उपयोगिता तकनीकी का उपयोग करे : श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री

 

दोनों कोयला खानों का पूरी तरह से अन्वेषण किया गया है

कोयला खानों का कुल भूगर्भीय भंडार 1288.28 मिलियन टन है।

कोयला खानों के लिए अधिकतम दर क्षमता (पीआरसी) 20.00 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार हैं:

 

क्रम सं.

खान का नाम

राज्‍य

यह भी पढ़ें :   पोषण माह के अंतर्गत 2 अक्टूबर को होगा स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण

पीआरसी (एमटीपीए)

भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)

अतिम बोली

आरक्षित मूल्य (%)

अंतिम प्रस्ताव (%)

1-2

घोघरपल्ली और इसका  विस्तार

 

उड़ीसा

20.00

1,288.28

वेदांत लिमिटेड/68522

4.00

23.00

 

**********

 

एमजी / एएम / जेके/वाईबी