कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 608 वां दिन

भारत मे कोविड -19 टीकाकरण कवरेज ने आज 216  (2,16,15,18,104) करोड़ का अहम पड़ाव पार कर लिया। आज शाम 7 बजे तक 15 लाख (15,71,141) से अधिक टीके  की खुराक दी जा चुकी है। आज देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या वृद्धि होने की संभावना है|

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अलग किए गए टीके की खुराक का संचयी कवरेज इस प्रकार है:

 

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10414753

दूसरी खुराक

10112780

प्रीकॉशन डोज

6915706

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18435907

दूसरी खुराक

17709068

प्रीकॉशन डोज

13457134

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

पहली  खुराक

40757891

दूसरी खुराक

31138941

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

पहली खुराक

61845496

 

दूसरी खुराक

52784490

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

56108115

दूसरी खुराक

514771737

प्रीकॉशनडोज

82498428

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

203982342

दूसरी खुराक

196718939

प्रीकॉशन डोज

43512787

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

127635982

दूसरी खुराक

122979634

प्रीकॉशन डोज

44827974

कुल दी गई पहली खुराक

1024090486

कुल दी गई दूसरी खुराक

946215589

प्रीकॉशन डोज

191212029

कुल

216151804

 

 

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 15 सितंबर, 2022 (608वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

26

दूसरी खुराक

158

प्रीकॉशन डोज

8071

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

39

दूसरी खुराक

369

प्रीकॉशन डोज

14986

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

यह भी पढ़ें :   सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सात अधिकारी पदोन्नत श्री अरुण जोशी एवं श्री गोविंद पारीक बने अतिरिक्त निदेशक पदोन्नत अधिकारियों ने संभाला पदभार

पहली खुराक

26661

दूसरी खुराक

65729

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

13100

 

दूसरी खुराक

33513

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

19003

दूसरी खुराक

प्रीकॉशन डोज

85968

782555

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

2747

दूसरी खुराक

प्रीकॉशन डोज

17266

 

318590

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

2333

दूसरी खुराक

14253

प्रीकॉशन डोज

165774

कुल दी गई पहली खुराक

63909

कुल दी गई दूसरी खुराक

217256

प्रीकॉशन डोज

1289976

कुल                                       

1571141

 

देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए एक उपाय के रूप में टीकाकरण अभ्यास की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

******

एमजी/एएम/एजे