प्रधानमंत्री ने पहाड़ी राज्यों में विकास पर नागरिक प्रतिक्रिया साझा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के पहाड़ी राज्यों में विकास को लेकर अपने संकल्प पर प्रकाश डालते हुए एक नागरिक की प्रतिक्रिया साझा की है। प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की कि पहाड़ी राज्यों में विकास की उजली किरण बनने की क्षमता है।

एक नागरिक के ट्वीट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार कल टोक्यो 2020 पैरालंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे

“मैंने हमेशा माना है कि – पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ों के काम आना चाहिए।

हमारे पहाड़ी राज्यों में विकास की उजली किरण बनने की क्षमता है।”

I’ve always believed – पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ों के काम आना चाहिए।Our hill states have the potential to become shining beacons of development. https://t.co/WP8HParjCS

यह भी पढ़ें :   देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि दुनिया भर में प्रतिभाशाली और कुशल भारतीयों की मांग बढ़ी है: राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

*****

एमजी/एएम/जीबी/एसएस