प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काशी तमिल संगम के प्रति उत्साह व्यक्त किया है जो भारत के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों के बीच के कालातीत बंधन का उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की कि यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का उत्सव होगा। साथ ही, यह तमिल भाषा व संस्कृति की सुंदरता की सराहना भी करेगा।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन के एक ट्वीट को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“काशी तमिल संगम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे लेकर मैं विशेष रूप से उत्साहित हूं। यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का उत्सव होगा। साथ ही, यह तमिल भाषा व संस्कृति की सुंदरता की सराहना भी करेगा।”
The Kashi Tamil Sangam is a programme I am particularly enthusiastic about. It will be a celebration of the spirit of Ek Bharat Shreshtha Bharat and will also celebrate the beautiful Tamil language as well as culture. https://t.co/v7T0sXoqyw
காசி தமிழ் சங்கமம் நிகழ்வின் மீது எனக்கு பேருவகை ஏற்பட்டுள்ளது. இது ஒரே பாரதம் உன்னத பாரதம் உணர்வின் கொண்டாட்டம் மற்றும் அழகான தமிழ் மொழி மற்றும் கலாச்சாரத்தை கொண்டாடுவதாக இருக்கும். https://t.co/4Ck0QG0OOZ
*****
एमजी/एएम/आर