स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही (H1) और दूसरी तिमाही (Q2) के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं।
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही (स्टैंडअलोन) के परिणाम पर एक नजर:
इकाई
H1 FY 23
H1 FY 22
कच्चा इस्पात उत्पादन
लाख टन
86.3
82.4
विक्रय
लाख टन
73.6
76.1
प्रचालन से कारोबार
करोड़ रुपया
50275
47469
ब्याज, कर, मूल्यह्रास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA)
करोड़ रुपया
3780
13921
कर-पूर्व लाभ (PBT)
करोड़ रुपया
523
10898
कर-पश्चात लाभ (PAT)
करोड़ रुपया
391
8154
वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (स्टैंडअलोन) के परिणाम पर एक नजर:
इकाई
Q2 FY 23
Q2 FY 22
कच्चा इस्पात उत्पादन
लाख टन
43.0
44.7
विक्रय
लाख टन
42.1
42.8
प्रचालन से कारोबार
करोड़ रुपया
26246
26827
ब्याज, कर, मूल्यह्रास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA)
करोड़ रुपया
1174
7248
कर-पूर्व लाभ (PBT)
करोड़ रुपया
(-) 516
5753
कर-पश्चात लाभ (PAT)
करोड़ रुपया
(-) 386
4304
कंपनी का मुनाफा आयातित कोयले के दामों में बढ़ोत्तरी और समूचे कारोबार में स्टील की मांग में कमी के चलते प्रभावित हुआ है। हालांकि, आधारभूत संचरना निर्माण के क्षेत्र में निरंतर ज़ोर भारतीय इस्पात बाजार के लिए आने वाले बेहतर समय का संकेत है।
****
एकेएन