रेल मंत्रालय ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए दूरी के प्रतिबंध में ढील दी

रेल मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय खण्‍डों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसी दौरान उपनगरीय इलाकों में इस दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है।

इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप ने गैर-उपनगरीय खण्‍डों में यात्रियों को 5 किमी तक टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी। उपनगरीय खंड के लिए, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए दूरी की सीमा 2 किमी थी।

यह भी पढ़ें :   18 जुलाई को शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र, 2022 की कार्यवाही आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई

विवरण के लिए वेबसाइट “https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in” पर जाएं।

*.*.*.

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस