युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (डब्ल्यूपीएस) कॉन्क्लेव

दिनांक 15 नवंबर 2022 को वॉरशिप ओवरसीइंग टीम, कोलकाता द्वारा वाइस एडमिरल किरण देशमुख, नियंत्रक, युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण की अध्यक्षता में युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (डब्ल्यूपीएस) कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में रियर एडमिरल संदीप एस. संधू, एसीसीपी एवं एसीडब्ल्यूपीएंडए आईएचक्यू एमओडी(एन) से युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो और जहाज उत्पादन निदेशालय के अधिकारी, सभी 07 युद्धपोत/पनडुब्बी उत्पादन अधीक्षक और युद्धपोत ओवरसीइंग टीम और सबमरीन ओवरसीइंग टीम के अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :   कल 'गार्ड अदला-बदली' समारोह का आयोजन नहीं होगा

डब्ल्यूपीएस कॉन्क्लेव भारत में रक्षा पोत निर्माण प्रक्रिया में सुधार के लिए डीपीएसयू और निजी शिपयार्ड द्वारा अपनाए जा रहे विचारों और नवीनतम उत्पादन और परियोजना प्रबंधन तकनीकों के आदान-प्रदान के लिए एक कॉमन मंच था। डब्ल्यूओटी द्वारा सामना की जाने वाली विभिन्न चुनौतियों, सीखे गए सबक और इन मुद्दों को हल करने के लिए उपयोग किए गए अभिनव तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

कॉन्क्लेव ने माननीय प्रधानमंत्री के “आत्मनिर्भर भारत” के दृष्टिकोण के अनुरूप रक्षा जहाज निर्माण क्षेत्र में 100% स्वदेशीकरण प्राप्त करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने का एक अवसर प्रदान किया। कॉन्क्लेव 2022 डब्ल्यूओटी (कोलकाता) की 60वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाता है।

यह भी पढ़ें :   BMS के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की स्मृति में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया डाक टिकट

*****

एमजी/एएम/एबी/एसएस

[yt-video-rand]

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें