कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – अक्टूबर, 2022

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह अक्टूबर, 2022 में 10 एवं 9 अंक बढ़ कर क्रमशः 1159 (एक हजार एक सौ उनसठ) तथा 1170 (एक हजार एक सौ सत्तर) अंकों के स्तर पर रहे । सूचकांक के इस बदलाव में मुख्य योगदान खाद्य समूह का क्रमशः 9.15 और 8.35 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः चावल, गेहूँ-आटा, ज्वार, रागी, दालें, दूध, घी, ताज़ा/सूखी मछली, ताज़ा मुर्गी, प्याज, सूखी मिर्च, गरम मसाला, सब्जियाँ एवं फल, गुड़, इत्यादि की कीमतों के कारण  रही ।

विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि भिन्न-भिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 16 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1337 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 913 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।

ग्रामीण श्रमिकों के लिए 19 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 15 अंकों की वृद्धि रही जबकि केरल राज्य का सूचकांक स्थिर रहा । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1325 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 962 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।  

यह भी पढ़ें :   हजारों किसानों की मौजूदगी में मुरैना, मध्य प्रदेश में कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ

राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों के लिए तमिलनाडु राज्य के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में 16 अंक व ग्रामीण श्रमिकों के लिए तमिलनाडु, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल राज्य के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 15 अंक प्रत्येक की अधिकतम वृद्धि  मुख्यत: चावल, गेहूँ-आटा, ताज़ा मछली, प्याज, सुखी मिर्च, सब्जियाँ एवं फल, इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण   रहीं ।

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह अक्टूबर, 2022 में   7.22% और 7.34% रही जो कि सितम्बर, 2022 में 7.69% और 7.90% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 2.76% और 3.12% थी । इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह अक्टूबर, 2022 में 7.05% और 7.00% रही जो कि सितम्बर, 2022 में 7.47% और 7.52% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 0.39% और 0.59% थी ।

यह भी पढ़ें :   खाद्य और कृषि के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों पर अंतर्राष्ट्रीय संधि के तीसरे दिन, शासी निकाय की 9 वीं बैठक में प्लांट ट्रीटी के तीन सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया

 

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)

वर्ग

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

सितम्बर, 2022

अक्टूबर, 2022

सितम्बर, 2022

अक्टूबर, 2022

सामान्य सूचकांक

1149

1159

1161

1170

खाद्य

1079

1093

1087

1100

पान,सुपारी आदि

1919

1925

1928

1935

ईंधन एवं प्रकाश

1274

1274

1266

1267

कपड़े,बिस्तरे व जूते

1206

1213

1243

1250

विविध

1205

1208

1211

1213

 

माह  नवम्बर, 2022 के लिए कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 20 दिसम्बर 2022 को जारी किया जाएगा ।

अधिक जानकारी के लिए लिंक … पर क्लिक करें।

***

हिमानी/श्री साईं

 

[yt-video-rand]

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें