रेल मंत्रालय आईआईटीएफ पवेलियन में ‘अयोध्या रेलवे स्टेशन’ की थीम के साथ अपनी उपलब्धियों और प्रगति को प्रदर्शित कर रहा है

रेल मंत्रालय प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 14 से 27 नवंबर 2022 के बीच आयोजित 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ)-2022 में भाग ले रहा है। मंत्रालय ने हॉल नं. 5 को ‘अयोध्या रेलवे स्टेशन’ का थीम दिया है।

इसमें भारतीय रेलवे के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है, जहां फोटो, ट्रांसलाइट और मॉडल आदि के माध्यम से विभिन्न विषयों को उनके तकनीकी और संरचनात्मक विकास के साथ प्रदर्शित किया गया है।

रेलवे पवेलियन ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए रूप की भव्यता को पेश किया है, जहां रेलवे खिलाड़ियों द्वारा जीते गए विभिन्न पुरस्कारों को प्रदर्शित करने वाली एक स्पोर्ट्स गैलरी है, वहीं बाहर की और भाप इंजन के युग से वंदे भारत तक और आगे बुलेट ट्रेन की ओर बढ़ रही यात्रा को दर्शाया गया है। ‘आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशनों’ की थीम पर आधारित दीवारें स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय रेलवे के बीच संबंधों को प्रदर्शित करती हैं। साथ ही इसमें कई मॉडल भी शामिल हैं, जैसे-

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में 632 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले ओलिंपिक-स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया

–  श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित डिजाइन के साथ पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन

• भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का साबरमती मल्टीमॉडल पैसेंजर हब और कास्टिंग यार्ड

• दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, प्रतिष्ठित चिनाब ब्रिज, राष्ट्रीय परियोजना उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का हिस्सा

• बीना सोलर पावर प्लांट, अपनी तरह का पहला सोलर प्रोजेक्ट जो ट्रेनों को चलाने के लिए 25 kV ओवरहेड इलेक्ट्रिकल उपकरण पर सीधे सौर ऊर्जा उत्पन्न और आपूर्ति करता है

• मेट्रो रेलवे, कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का भारत का पहला अंडरवाटर (सबाकियस टनल) रेल सिस्टम हिस्सा

• वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत की पहली स्वदेशी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन

अगर जानना चाहते हैं कि कितना भव्य और दिव्य होगा भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या का रेलवे स्टेशन, तो आइए प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 41वें #IITF2022 के हॉल नंबर-5 में स्थित भारतीय रेल के पवेलियन में।#Railways_IITF2022#VisitRailways_IITF2022 pic.twitter.com/42BuAMbZrz

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने पिछले महीने के मन की बात कार्यक्रम के प्रमुख विषयों पर आधारित ई-बुक को साझा किया

रेलवे पवेलियन में हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ रुचिकर मिल सकता है। स्टेशन पुनर्विकास वीडियो प्रदर्शित करने वाली इंटरएक्टिव कंसोल आधारित स्क्रीन, भारतीय रेलवे के बारे में अधिक जानने के लिए फ्लिपबुक और शैक्षिक, सूचनात्मक और मजेदार होने के उद्देश्य से आकर्षक पुरस्कारों के साथ एक इंटरैक्टिव क्विज बच्चों के लिए मनोरंजक है।

 

आईआईटीएफ 2022 में रेलवे पवेलियन की यात्रा जानकारियों से भरी है। यहां विजिटर्स को नई पहलों से अवगत कराने के साथ साथ भारतीय रेलवे की प्रगति के बारे में भी बताया गया है।

विशेष सेल्फी बूथ ‘आई एम एट रेलवे पवेलियन’ पर तस्वीरें खींचकर अपनी यात्रा को यादगार बनाया जा सकता है।

***

एमजी/एएम/पीके/एसएस