ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के अंतर्गत पंचायती राज मंत्रालय के ई-ग्रामस्वराज और ऑडिट ऑनलाइन को स्वर्ण पुरस्कार

ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के अंतर्गत “एक्सीलेंस इन गवर्नमेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन” श्रेणी में पंचायती राज मंत्रालय के ई-पंचायत मिशन मोड परियोजना (ई-ग्रामस्वराज और ऑडिट ऑनलाइन) को स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस पुरस्कार के माध्यम से ई-गवर्नेंस टीम के उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्यों को सम्मान और पहचान दी गई है, जिसे एनआईसी-एमओपीआर टीम ने अपना समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें :   बहुराष्ट्रीय पीसकीपिंग युद्धाभ्यास "खान क्वेस्ट- 2022" मंगोलिया में संपन्न

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज जम्मू में ई-गवर्नेंस पर आयोजित 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री आलोक प्रेम नागर, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय को यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया।

विभिन्न हितधारकों, विशेष रूप से पंचायती राज संस्थानों, जिन्होंने ई-पंचायत के अनुप्रयोगों को बहुत तेजी से अपनाया, ने पंचायती राज प्रणाली को मजबूती प्रदान करते हुए इसे प्रभावी, पारदर्शी और कुशल बनाकर ई-पंचायत मिशन मोड परियोजना को सफल बनाने में बहुत सहयोग किया।

यह भी पढ़ें :   संसद का बजट सत्र, 2022 अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया, संसद के दोनों सदनों द्वारा कुल 11 विधेयक पारित किए गए

एमजी/एएम/एके/वाईबी