उद्यमियों को 15 तक करना होगा बकाया भुगतान

उद्यमियों को 15 तक करना होगा बकाया भुगतान

व्यापारियों को लघु उद्यमियों का बकाया भुगतान 15 अप्रेल तक करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले व्यापारियों को भुगतान करने वाली राशि पर आयकर वसूला जाएगा। साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने बताया कि 43-बी का यह नियम सभी इकाइयों पर समान रूप से लागू होगा। मित्तल ने बताया कि कोटा में करीब एक हजार उद्योग इकाइयां हैं। इन इकाइयों का अन्य फर्मों, व्यापारियों या उद्यमियों पर करीब 300 करोड़ रुपए की बकाया चल रहा है। इसके चलते छोटे उद्योगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मित्तल ने बताया कि इस उधारी की वसूली के लिए ही सरकार ने यह नियम लागू किया है। ताकि छोटे व्यापारियों को पैसों के लिए परेशान नहीं होना पड़े।