मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

■ आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू होगा। विशेषज्ञों ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे नि:संकोच टीका लगवाएं

■ सरकार ने कहा – आठ राज्‍यों में रोजाना कोविड से संक्रमित होने वाले नये मरीजों की संख्‍या में 84 प्रतिशत की बढोतरी हो रही है।

■ पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज शुरू हो रहा है

■ केन्‍द्रीय मंत्रि‍मंडल ने उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग में दस हजार नौ सौ करोड रुपए के निवेश की अनुमति दी

■ भारत और ताजिकिस्‍तान आर्थिक साझेदारी को और बढाने पर सहमत

 

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश, आज से लागू हो जाएंगे

यह भी पढ़ें :   आरईसी को ‘महारत्न’ कंपनी का दर्जा मिला

■ सरकार ने व्‍यापारियों के लिए एचएसएन, या एसएसी उपलब्‍ध कराना अनिवार्य किया

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने सीओपी – 26 में वर्चुअल माध्‍यम से हिस्‍सा लिया

■ प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से टेलीफोन पर बातचीत की और उनके तथा उनकी पत्‍न‍ी के स्‍वास्‍थ्‍य का हाल पूछा

■ देशभर में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम में कमी

🌎 अंतरराष्ट्रीय

■ विश्‍व बैंक ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर बढ़ाकर 10.1 प्रतिशत किया

■ विश्व बैंक ने बांग्लादेश की अनुमानित विकास दर में संशोधन किया

यह भी पढ़ें :   आखिर कोरोना काल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छात्र जीवन के दोस्त रहे एडवोकेट धर्मेन्द्र चौधरी की भी जान ले ली।

🏀 खेल जगत

■ आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर बने हुए है

■ ऐश्‍ली बार्टी और एलीना स्वेतोलीना मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल के सेमीफाइनल में

■ जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप कोरोना महामारी के कारण स्थगित

🇭🇰 राज्य समाचार

■ तमिलनाडु में कुल 3,998 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

■ सिक्किम में स्‍थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्‍त

■ सूरत के हज़ीरा बंदरगाह को दीव द्वीप के साथ जोड़ने वाली क्रूज़ जहाज सेवा का शुभारंभ

■ इशरत जहां मुठभेड मामले में आरोपी तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला खत्‍म

■ जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकारी कार्यालयों में कागज का इस्‍तेमाल बंद करने के लिए ठोस कदम उठाए गए