8 से शुरू होगी मेमू ट्रेन!

8 से शुरू होगी मेमू ट्रेन!
कोटा।
मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) लोकल ट्रेन का संचालन 8 अप्रैल से शुरू होगा। यह ट्रेन कोटा-बीना, झालावाड़ और शामगढ़ के बीच चलेगी। फिलहाल इस ट्रेन चलने के समय की घोषणा नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तारीख में भी फेरबदल हो सकता है।
मेमू ट्रेन कोटा-शामगढ़ के बीच चार तथा बीना और झालावाड़ के बीच दो-दो चक्कर करेगी। इस मेमू ट्रेन का परीक्षण 30 मार्च को कोटा- शामगढ़ के बीच किया गया। अधिकारियों ने इस परीक्षण को पूरी तरह सफल बताया है।
कोटा-इंदौर इंटरसिटी 7 से
इसी तरह कोटा-इंदौर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 अप्रैल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02299 कोटा से रोज सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02300 इंदौर से दोपहर बाद 3.35 बजे रवाना होकर रात 11.27 बजे कोटा पहुंचेगी।
कोटा-इटावा 8 से
इसी तरह कोटा-इटावा स्पेशल ट्रेन का संचालन 8 अप्रैल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09811 कोटा से रोज रात 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे इटावा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09812 इटावा से शाम रोज शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:05 बजे कोटा पहुंचे पहुंचेगी।