पांच साल से कम की उम्र के बच्चों के लिए बनवाएं ‘नीला आधार कार्ड’, जानें पूरी प्रक्रिया

पांच साल से कम की उम्र के बच्चों के लिए बनवाएं ‘नीला आधार कार्ड’, जानें पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि पहचान पत्र है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है। आधार में न सिर्फ आपके पते की जानकारी होती है, बल्कि इसमें व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी भी होती है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बच्चों के आधार बनवाने की सुविधा भी देती है। जी हां, आपको अपने बच्चों के लिए बाल आधार बनवाना होता है। अगर आप भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इधर जानें कि आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा।

यदि आपका बच्चा पांच साल से कम उम्र का है तो आप उसके लिए बाल आधार बनवा सकते हैं। लेकिन बच्चे के पांच वर्ष के होने पर यह आधार अमान्य हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे अपने पास वाले स्थायी आधार केंद्र पर जाकर उसी आधार संख्या से बायोमेट्रिक विवरण रजिस्ट्रर कराना होता है। मालूम हो कि बच्चों के लिए जारी किया जाने वाला आधार नीले रंग का होता है। बाल आधार के लिए जहां कहीं भी बच्चे की पहचान की जरूरत होती है, वहां उसके माता-पिता को साथ जाना होता है।

यह भी पढ़ें :   भारत और ऑस्ट्रेलिया ने लिखित अधिसूचनाओं का आदान-प्रदान किया; इंडिया-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए 29 दिसंबर 2022 से लागू होगा

आइए जानते हैं आप बाल आधार कैसे बनवा सकते हैं और बायोमेट्रिक विवरण रजिस्ट्रर कराने के लिए फ्री में अपॉइंटमेंट कैसे ले सकते हैं-
ऐसे बनवाएं बाल आधार
इसके लिए आपको अपने बच्चे के साथ आधार इनरोलमेंट सेंटर जाना होगा और एक फॉर्म भरना होगा।
सेंटर पर बच्चे का और माता पिता में से किसी एक का जीवन प्रमाण पत्र ले जाना जरूरी है।
सेंटर पर बच्चे की फोटो खीची जाएगी, जो बाल आधार पर लगेगी।
बाल आधार के साथ माता या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से लिंक किया जाता है।
आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी जमा कराना होगा। वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद कंफर्मेशन मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
कंफर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के भीतर आपके रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार आ जाएगा।

यह भी पढ़ें :   दीक्षा डागर, यश घणघस को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल किया गया

बायोमेट्रिक विवरण रजिस्ट्रर कराने के लिए आप फ्री में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। ऐसे लें अपॉइंटमेंट –
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको सबसे पहले UIDIA की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाकर आपको ‘My Aadhaar’ टेब पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको बुक एन अपॉइंटमेंट का एक विकल्प मिलेगा।
इस पर जाने के बाद आपको सिटी लोकेशन का एक और विकल्प मिलेगा, जिसमें से आपको शहर का चयन करना होगा।
शहर चुनने के बाद ‘प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट’ पर क्लिक करें।
अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जिसमें तीन ऑप्शन होंगे- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप इनमें से कोई विकल्प चुन सकते हैं।
उचित विकल्प चुनने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा, जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई होगी। इस दौरान आपको अपॉइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट भी चुनना होगा। ये सब करने के बाद इसे सबमिट कर दें।
बता दें कि बुकिंग प्रोसेस पूरी तरह ये मुफ्त है।