मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

■ एक चरण के विधानसभा चुनाव के लिए केरल में 70 प्रतिशत, तमिलनाडु में 63 प्रतिशत से अधिक और पुद्दुचेरी में 78 प्रतिशत मतदान हुआ।

■ सरकार ने कहा – भारत में दस लाख आबादी पर कोविड मरीजों और मरने वालों की संख्‍या विश्‍व में सबसे कम बनी हुई है।

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ केन्‍द्र सरकार ने 45 वर्ष और अधिक आयु के केन्‍द्रीय कर्मचारियों को कोविड टीका लगवाने को कहा

■ दिल्‍ली में कोविड संक्रमण बढने के कारण 30 अप्रैल तक रात का कर्फ्यू।

■ प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में आज छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने भारत की विकास दर का अनुमान बढा कर साढे 12 प्रतिशत किया

■ सूचना और प्रसारण मंत्रालय का निजी टीवी चैनलों से आग्रह कि वे ‘दवाई भी कड़ाई भी’ के संदेश के प्रति जागरूकता पैदा करें

यह भी पढ़ें :   मन की बात की 89वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (29.05.2022)

■ रूस के सैन्‍य उपकरणों के, मेड इन इंडिया के अंतर्गत भारत में विनिर्माण के बारे में बातचीत

■ नौकरशाही में बडा फेरबदल, केंद्र ने नए सचिव तथा विशेष सचिवों की नियुक्ति की

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ बांग्लादेश में कोयलाघाट में दो नौकाओं के बीच हुई टक्कर में 27 लोगों की मौत

■ रूस के राष्ट्रपति ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत वे दोबारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए खड़े हो सकते हैं

🏀 खेल जगत

■ आईपीएल 2021 का 14वां संस्करण 9 अप्रैल से शुरू होगा। शुरुआती मैच चेन्नई में वर्तमान चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 30 मई 2021 को अहमदाबाद में खेला जाएगा, यह मैच देश के छह स्थानों मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 219.33 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

🇭🇰 राज्य समाचार

■ चंडीगढ़ में बीती रात 10 बजे से आज सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया

■ हिमाचल प्रदेश में स्‍वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा स्‍थगित

■ उपराष्ट्रपति ने कहा कि स्‍वस्‍थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए शब्दों की शालीनता और भाषा की गरिमा आवश्यक

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्‍चिम बंगाल में परिवर्तन लाएगी

■ आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री की छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 30-30 लाख रुपये देने की घोषणा

💰 व्यापार जगत

■ बम्बई शेयर बाजार का सूचकांक 42 अंक बढकर 49 हजार 201 पर बंद

■ सोने का मूल्य 83 रुपए बढकर 45 हजार 49 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे