समाचार सुप्रभात

🌄 समाचार सुप्रभात🗞

14 अप्रैल, 2021 बुधवार
➖➖➖

♨️ मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिष्ठित रायसीना संवाद के छठे सम्मेमलन का शुभारंभ किया

■ केन्द्र ने देश में कोविड वैक्सीन की कमी की खबरों का खंडन किया। राज्यों से विभिन्न शीत भंडार श्रृंखलाओं में वैक्सीन की उपलब्धता की समीक्षा का आग्रह किया

■ सरकार, देश में टीकाकरण अभियान का दायरा बढाने के लिए विदेशी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने की प्रक्रिया में तेजी ला रही है

■ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का प्रचार तेज

■ आईपीएल क्रिकेट में चेन्नाई में कोलकाता नाइट राइडर्स को मुम्बई इंडियंस ने रोचक मैच में 10 रन से शिकस्त दी।

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ भारत और यूरोपीय संघ के बीच भागीदारी से सुशासन का आदर्श तौर-तरीका विकसित होगा – पीयूष गोयल

■ रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने संयंत्र स्थापना के 16 आवेदनों को मंजूरी दी

■ एनसीडीसी ने ड्यूश बैंक से छह अरब रुपये ऋण लिया

■ सियाचिन योद्धाओं ने कल उत्साहपूर्वक मनाया सियाचिन दिवस

■ वित्त मंत्री ने विश्व बैंक के अध्यक्ष से डिजिटल माध्यम से मुलाकात की

🌎 अंतरराष्ट्रीय

■ रूस ने अमरीकी युद्धपोतों को क्रीमिया से दूर रहने को कहा

■ W.H.O ने सभी देशों से खाद्य बाजारों में वन्यप्राणियों की बिक्री स्थगित करने को कहा
https://www.facebook.com/groups/349666778832574/?ref=share
■ जापान क्षतिग्रस्त फुकुशीमा परमाणु संयंत्र से दस लाख टन से अधिक विषाक्त जल समुद्र में छोड़ेगा। इस काम में दो वर्ष लगेंगे

🏀 खेल जगत

■ भारतीय हॉकी टीम ने परसों ब्यूनस आयरस में अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया। यह भारत की दूसरी जीत थी। भारत अर्जेंटीना के साथ कल और आज दो और मैत्री मैच खेलेगा। इसके बाद भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच आठ और नौ मई को लंदन में एफआईएस प्रो लीग शुरू होगी।

🇭🇰 राज्य समाचार

■ हिमाचल में पांच से अधिक कोरोना मरीजों वाले क्षेत्रों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा

■ मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों में कोविड की पुष्टि के बाद योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया

■ हरियाणा में एम्स की स्थापना के लिए रेवाड़ी में 200 एकड़ भूमि खरीदने को मंजूरी

■ केरल में एक दिन में कोविड के 7,515 नये मामले सामने आए

■ राजस्थान में कोविड के मामले बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने उच्च स्तरीय बैठक की

💰 व्यापार जगत

■ सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए

■ डॉलर की तुलना में 31 पैसे कमजोर हुआ रुपया