मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में कोविड और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की।

■ प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी के मद्देनजर कुंभ स्‍नान को प्रतीकात्‍मक रखने की अपील की

■ केन्द्र ने राज्यों से कहा – कोरोना रोगियों की बढती संख्या से निपटने के लिए योजना बनाकर कोविड अस्पतालों की संख्या बढायें

■ सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर टीके का मूल्य घटाया गया

■ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 78.36% मतदान हुआ।

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर कल उन्हें श्रद्धांजलि दी।

■ केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा – केन्द्र सभी संबद्ध पक्षधारकों के साथ देश में ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन सुनिश्चित कर रही है।

यह भी पढ़ें :   ‘विशेष अभियान 2.0’ के अंतर्गत कपड़ा मंत्रालय में स्वच्छता अभियान

■ प्रधानमंत्री ने मशहूर अधिवक्‍ता और कानूनविद् के.जे. सेठना के निधन पर दुख व्यक्त किया।

■ रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री ने कहा – केन्द्र लगातार महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में है।

■ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा राज्‍य की सत्‍ता में आती है तो केन्‍द्र सरकार के सभी कार्यक्रम लागू करेगी।

🌎 अंतरराष्ट्रीय

■ डब्ल्यू एच ओ ने कहा – कोविड-19 संक्रमण के नए मामले पिछले दो महीने के मुकाबले दोगुने हो रहे हैं।

■ बांग्‍लादेश की मशहूर अभिनेत्री और स्‍वतत्रंता सेनानी सारा बेगम कबोरी का कल ढाका में निधन।

🏀 खेल जगत

■ आईपीएल क्रिकेट में चेन्‍नई में मुम्‍बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया।

यह भी पढ़ें :   मुख्यमंत्री ने गांधीवादी विचारक डॉ. सुब्बाराव की कुशलक्षेम पूछी

🇭🇰 राज्य समाचार

■ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के बढते प्रकोप के मद्देनजर सप्‍ताहांत का कर्फ्यू लगाया गया।

■ महाराष्‍ट्र में कोविड के तेजी से फैलते संक्रमण के लिए वायरस में दोहरा उत्‍त परिवर्तन जिम्‍मेदार।

■ केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सुबह ग्यारह बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम अवाम की आवाज़ के पहले संस्करण के जरिये अपने विचार साझा करेंगे।

■ झारखंड उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को करोड़ो रूपये के चारा घोटाले के दुमका खज़ाने के मामले में जमानत दे दी।

■ उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोविड रोगियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए 10 ऑक्सिजन संयंत्र लगाने का निर्णय लिया।