जेल से पांच कैदी फरार

नोखा जेल से पांच कैदी फरार-बीकानेर
राजस्थान के जोधपुर की फलौदी जेल से विगत दिनों फरार हुए सभी 16 कैदी अभी पकड़े भी नहीं गए थे कि 21 अप्रैल को तड़के बीकानेर की नोखा जेल से पांच कैदी फरार हो गए। लगातार हो रही इन घटनाओं से जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती है। जानकारी के अनुसार नोखा जेल से पांचों कैदी फिल्मी स्टाइल से फरार हुए। कैदियों ने अपनी बैरक की खिड़की को तोड़ा और फिर कबंल का इस्तेमाल रस्सी के तौर पर कर जेल से भाग निकले। कैदी जब जेल से भाग रहे थे, तब किसी भी सुरक्षा कर्मी को भनक तक नहीं लगी। कैदी जब दूर चले गए तब एक अन्य कैदी ने सुरक्षाकर्मियों को फरारी की इत्तला दी। जो कैदी फरार हुए उनमें मंदीप, संदीप, रत्तीराम, सुरेश, अनिल है। राज्य के जेल महानिदेशक राजीव दासोत ने कहा है कि जेल से कैदियों की फरार होने की घटना बहुत गंभीर है। फरार कैदियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य का गृह विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही है।