भारत में पिछले 24 घंटों में 50,040 दैनिक नए मामले दर्ज हुए

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 32.17 करोड़ टीके लगाये गए

भारत में पिछले 24 घंटों में 64.25 लाख टीके लगे

भारत में पिछले 24 घंटों में 50,040 दैनिक नए मामले दर्ज हुए

भारत के सक्रिय मामले और कम होकर 5,86,403 पर आए

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.94 प्रतिशत हैं

अभी तक देश भर में  2,92,51,029 से अधिक व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं

यह भी पढ़ें :   चूरू में ग्राम लोक व राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान समारोह आयोजित राजस्थानी भाषा के विकास और संवद्र्धन के लिए जन चेतना आवश्यक - अध्यक्ष, राज्य मानवाधिकार आयोग

पिछले 24 घंटों के दौरान 57,944 रोगी स्वस्थ हुए

पिछले लगातार 45 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही

रिकवरी दर बढ़ कर 96.75 प्रतिशत तक पहुंची

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर लगातार 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में यह 2.91 प्रतिशत है

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.82 प्रतिशत है, लगातार 20 दिनों से यह 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 176.52 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 40.42 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं