77.8 फीसदी तक प्रभावी मिली भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

भारत बायोटेक ने शनिवार को स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के अंतिम नतीजा घोषित कर दिए हैं। भारत बायोटेक ने 130 पुष्ट मामलों के मूल्यांकन के बाद तीसरे चरण के परीक्षणों में  लक्षणों वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के ऊपर कोवैक्सीन 77.8 फीसद प्रभावी पाई गई है। अंतिम विश्लेषण के मुताबिक, कोवैक्सीन का ट्रायल देश के 25 ट्रायल केंद्रों पर किया गया था। इसमें 18 से 98 साल तक के 25 हजार,800 वालंटियर्स ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें :   दिल्ली कैंट में राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के लिए नया पीएओ परिसर

तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों में कोवैक्सीन बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के ऊपर 63 फीसद प्रभावी पाई गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन को 65 फीसद प्रभावी पाया गया है। कोवैक्सीन टीका लगने के बाद कोरोना के गंभीर होने का खतरा और अस्पताल में भर्ती होने की 93% संभावना कम पाई गई है।

यह भी पढ़ें :   डिजिटल शिक्षा और सक्रिय कौशल के अमृत मंत्र के माध्यम से आत्मनिर्भरता प्राप्त करना

बता दें कि भारतीय दवा नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की समीक्षा की। भारत बायोटेक हैदराबाद स्थित कंपनी है। इसने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का डाटा भारतीय औषधि महानियंत्रक को सौंपी थी।