रेलवे ने संरक्षा केटेगरी में किया बदलाव, कई कर्मचारी खुश तो कई नाराज

रेलवे ने संरक्षा केटेगरी में किया बदलाव, कई कर्मचारी खुश तो कई नाराज
कोटा।  रेलवे ने संरक्षा कैटेगरी में बदलाव (रिवाइज) किया है। इसमें कई कर्मचारियों को संरक्षा श्रेणी में शामिल किया गया है या उनका महत्त्व बढ़ाया गया है। वहीं कई कार्मिकों को बाहर किया गया है या उनका महत्त्व घटाया गया है। इससे कर्मचारियों में गम और खुशी का माहौल है। रेलवे बोर्ड द्वारा मंगलवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं।
लंबे समय बाद जारी हुए इस आदेश के तहत ट्रैकमेंटेनर का कद बढ़ाया गया है। इससे ट्रैकमेंटेनर को अधिक जोखिम भत्ता सहित अन्य लाभों में बढ़ोतरी हो सकेगी। यातायात विभाग के कर्मचारियों को ऊपर की श्रेणी में रखा गया है इससे इनका लाभ भी बढना भी तय माना जा रहा है।
ट्रेन चालकों को हुआ घाटा
इस बदलाव से सबसे बड़ा घाटा ट्रेन चालकों को हुआ है। ट्रेन चालक पहले ‘ए’ कैटेगरी में आते थे। अब उनको बी-वन केटेगरी में डाला गया है। इससे ट्रेन चालकों के जोखिम भत्ता सहित अन्य लाभों में कटौती हो सकती है। इससे ट्रेन चालको में रोष है। ट्रेन चालको का कहना है कि ऑफिसों में बैठकर ड्यूटी करने वालों का जोखिम भत्ता उनसे कई गुना ज्यादा बढ़ा दिया गया है। चालको का कहना है कि इस आदेश का विरोध किया जाएगा।