गुरू पूर्णिमा के अवसर पर समस्त गुरू जनों को सादर चरणस्पर्श प्रणाम

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर समस्त गुरू जनों को सादर चरणस्पर्श प्रणाम

मेरी अपने गुरू जनों के प्रति अत्यंत श्रद्धा रही है । और मैंने हमेशा उनसे सहयोग ही पाया।
जब हम उन सबसे प्रत्यक्ष जुड़े होते हैं ,तो हमें उनमें अनेक बुराईयां दिखती हैं । मानव स्वभाव में ऐसा होना भी कोई अनहोनी बात नहीं है । लेकिन एक लम्बे समय बाद जब हम परिपक्व हो जाते हैं। समाज में हमें भी तमाम बातों से सहमत या असहमत होना पड़ता है या फैसले लेने होते हैं।
तब हमें अपने गुरू जनों के निर्णय और सहयोग सब याद आते हैं। और हम भावनाओं से हमेशा उनके ऋणी और नतमस्तक हो जाते हैं ।

यह भी पढ़ें :   केंद्र ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार को 2,400 करोड़ रुपये जारी किए

उनका क्रोध , उनका स्नेह , उनका सहयोग माता -पिता की तरह ही निरूदेश्य लगने लगता है। वह हमारी सफलता पर प्रसन्न और असफलता पर दु:खी होते हैं । उनके दिए ज्ञान अमूल्य हैं । धरोहर हैं , जो हम पीढ़ियों में भी हस्तांतरित करते रहते हैं ।
ऐसे निरन्तर प्रोत्साहित करने वाले गुरुओं का सादर चरणवंदन 🙏🙏🙏🙏।

यह भी पढ़ें :   बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 15 मार्च से हड़ताल करेंगे कर्मचारी-अधिकारी

आप सबका आशीर्वाद हमें मिला और आने वाली पीढ़ियों को मिलता रहे । ज्ञान की गंगा बहती रहे ।

G NEWS PORTAL टीम की तरफ से सभी गुरुजनों का आभार 🙏🙏🙏
💐💐💐💐🙏🙏🙏