अवेयर कंज्यूर्स का यह विशेषांक उपभोक्ताओं के काम आएगा-गजेंद्र सिंह शेखावत

अवेयर कन्ज्यूमर्स के टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन के विशेषांक का केंद्रीय मंत्री गजेंद्र ने किया विमोचन
अवेयर कंज्यूर्स का यह विशेषांक उपभोक्ताओं के काम आएगा-गजेंद्र सिंह शेखावत
अवेयर के कन्ज्यूमर्स जयपुर द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस 2021 पर टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन ये भारत सरकार की थीम थी उस पर विशेषांक प्रकाशित किया गया जिसमें राजस्थान के ठिकाना मंदिर गोविंद जी महाराज, ठिकाना श्री खाटु श्याम के महंत मोहनसिंह (दास) महाराज, श्री सालासर बालाजी के पुजारी लक्ष्मीनारायण, श्री गलतापीठ स्वामी अवधेश आचार्य, राजस्थान के गवर्नर सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश , झारखंड व राजस्थान व बिहार पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा के स्पीकर, एन सी डी आर सी के अध्यक्ष आर के अग्रवाल,उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों व राजस्थान के समस्त मंत्रियों सहित मथुरा की सांसद अभिनेत्री हेमा मालिनी सहित, विधायको व प्रशानिक अधिकारियों व सामाजिक संघटनो व बैंकों के प्रमुखों का उक्त विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर शुभकामना संदेश अवेयर कन्ज्यूमर्स को प्राप्त हुआ। उक्त विशेषांक का समय पर प्रकाशित करने के उपरांत कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण भारत सहित राजस्थान में लोक डाउन लगने के कारण विमोचन न हो सका।
अवेयर कन्ज्यूमर्स जयपुर के महाप्रबंधक सुरेश प्रजापति ने बताया कि ये विशेषांक आम उपभोक्ताओं के हित मे काफी कामगार साबित होगा।इसमें भारत सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के महत्वपूर्ण नियमो को प्रकाशित किया गया साथ ही प्लास्टिक अपशिष्ट से होने वाले नुकसान से आम उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया है।
अवेयर कन्ज्यूमर्स जयपुर के महाप्रबंधक सुरेश प्रजापति ने कहा कि उक्त विशेषांक का आज अवेयर कन्ज्यूमर्स जयपुर के सुरेश प्रजपति, सम्पादक भगवान सहाय सैनी, मार्केटिंग मैनेजर पवन सैनी, डिजाइन प्रबंधक भरत गडूडॉ, मार्केटिंग सहायक लोकेश आदि आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के जोधपुर निवास पर अवेयर कंज्यूर्स के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया उसके बाद अवेयर कन्ज्यूमर्स जयपुर के उपभोक्ता विशेषांक का विमोचन किया उसके वाद उपस्थित टीम को हार्दिक बधाई दी औऱ कहा कि अवेयर कंज्यूर्स जयपुर के ये विशेषांक आम उपभोक्ताओ के हित मे काफी कारगर सिद्द होगा। उक्त विशेषांक में उपभोक्ताओं के हित में काफी नियमो का संकलन किया गया। अवेयर कन्ज्यूमर्स के महाप्रबंधक सुरेश प्रजापति के उपभोक्ता कार्यो की काफी प्रशंसा की। अवेयर कंज्यूर्स की समस्त टीम को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हार्दिक बधाई दी और कहा कि उपभोक्ताओं के हितों में अधिक से अधिक जानकारी देवे ताकि आम उपभोक्ता ठगा न जा सके।
सुरेश प्रजापति
महाप्रबंधक
अवेयर कन्ज्यूमर्स जयपुर