दीया ने की रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात

दीया ने की रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात
राजसमन्द 4 अगस्त। सांसद दीया कुमारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनित शर्मा (सदस्य-इंफ्रा, ट्रैफिक, वित्त एवं रेलवे बोर्ड) से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान, उन्होंने राजसमंद संसदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़े विभिन्न लंबित मुद्दों पर चर्चा की। श्री सुनित शर्मा ने कार्यों को पूर्ण कराने और समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
सांसद ने मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन के साथ-साथ बर-बिलाड़ा, पुष्कर-मेड़ता और नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर की नई रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार से, उन्होंने डेगाना में चांदारून रोड पर एलसी संख्या 72 पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के साथ-साथ रेन, मेड़ता और ब्यावर स्टेशनों पर सुविधाएं विकसित करने की अपील की। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न अंडरपास पर पानी भराव की समस्या को दूर करने और गोटन, रेन, मेड़ता में विभिन्न ट्रेनों का ठहराव करवाने पर भी चर्चा की।