केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकर समुदाय और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकर समुदाय और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि “राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर, मैं हमारे बेहद प्रतिभाशाली बुनकर समुदाय और इससे जुड़े लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक जीवंत हथकरघा विरासत उद्योग है जिसे विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है और मोदी सरकार इस क्षेत्र को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है”।
गृह मंत्री ने कहा कि “इस राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, आइए हम सभी भारतीय हथकरघा उत्पादों को पहनने का संकल्प लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। प्राचीन बुनाई की हमारी समृद्ध परंपरा को सही मायने में बढ़ावा देने और संरक्षित करने का यह सबसे अच्छा तरीका है”।
On #NationalHandloomDay, I extend my warm wishes to our immensely talented weaver community and the people associated with it. We are blessed to have a vibrant handloom heritage that is globally recognised and the Modi govt is leaving no stone unturned to empower this sector.
This #NationalHandloomDay, let us all pledge to wear Indian Handloom products and motivate others to do the same. This is the best way to promote and preserve our rich tradition of the ancient weaves in the true sense.
****
एनडब्‍ल्‍यू/आरके/एडी