15 अगस्त के पहले ही श्रीनगर के लाल चौक का घंटा घर तिरंगे के रंग में रंगा।

15 अगस्त के पहले ही श्रीनगर के लाल चौक का घंटा घर तिरंगे के रंग में रंगा।
अब्दुल्ला परिवार और महबूबा मुफ्ती कश्मीर की इस बदलती तस्वीर को समझे।
===========
भारत के स्वाधीनता दिवस यानी 15 अगस्त में अभी एक सप्ताह शेष है। लेकिन जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर स्थापित घंटा घर को तिरंगे के रंगों में रंग दिया गया है। श्रीनगर के मेयर ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के रंग में रंगे घंटा घर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अब इस वीडियो की चर्चा देश दुनिया में हो रही है। यह वही लाल चौक है जिस पर तिरंगे लेकर खड़ा होना भी मुश्किल था। जब कोई देशभक्त आग बबूला होकर लाल चौक तक पहुंचता था तो उसे भी सुरक्षा कर्मियों के संरक्षण में खड़े होकर तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाने पड़ती थी, यदि कोई देशभक्त सुरक्षा कर्मियों के बगैर लाल चौक पर तिरंगा लेकर खड़ा होने की कोशिश करता तो आतंकवादी उसे मौत के घाट उतार देते थे। यह वही लाल चौक है जिस पर पाकिस्तान और आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे धड़ल्ले से लहराते रहे। यह वही लाल चौक है जिस पर अधिकतर समय कर्फ्यू लगा रहता था, लेकिन 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद श्रीनगर और इस ऐतिहासिक लाल चौक के हालात भी बदले हैं। अब जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि श्रीनगर में भी सामान्य स्थिति हो गई है। बाजार खुल गए हैं तो पर्यटकों की आवक भी बढ़ी है। यही वजह है कि इस बार स्वाधीनता दिवस से पहले ही श्रीनगर में देश की आजादी के जश्न का माहौल हो गया है। कश्मीर की इस बदलती तस्वीर को अब पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी समझना चाहिए। आम कश्मीरी अब कश्मीर में सुकून चाहता है। कश्मीर के युवाओं की सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने में कोई रुचि नहीं है और न ही कश्मीर के लोग अलगाववाद चाहते हैं। महबूबा मुफ्ती जैसे नेता राजनीतिक कारणों से कुछ भी कहे, लेकिन आम कश्मीरी अनुच्छेद 370 के हटने का स्वागत कर रहा है। असल में अब कश्मीरियों को पहले से ज्यादा अधिकार मिले हैं और केन्द्रीय योजनाओं का सीधा लाभ कश्मीरियों तक पहुंच रहा है। बदलते माहौल में इस बार संपूर्ण जम्मू कश्मीर में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। अब किसी भी देशभक्त को चोरी छिपे लाल चौक पर झंडा फहराने की जरूरत नहीं है। खुद कश्मीरी आवाम तिरंगा लेकर लाल चौक पर खड़ा है।