अब WhatsApp के जरिए डाउनलोड करें कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, जान लें तरीका…

अब WhatsApp के जरिए डाउनलोड करें कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, जान लें तरीका…

अगर आप देश-विदेश कहीं भी घूमने जाना चाहते हैं तो कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट आजकल एक बहुत जरूरी चीज हो गई है. अब तक कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के 2 तरीके थे- पहला CoWIN पोर्टल और दूसरा आरोग्य सेतु ऐप. अब भारत सरकार ने WhatsApp के साथ साझेदारी की है. ताकि वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना और भी आसान हो सके. अब आप MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp चैटबॉट डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :   दस दिवसीय मेगा महोत्सव - लाल किले पर भारत भाग्य विधाता की धूम

तरीका-
– इसके लिए पहले आपको MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp नंबर अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा. ये नंबर 9013151515 है.
– नंबर सेव हो जाने के बाद वॉट्सऐप ऐप ओपन करें.
– इसके बाद चैट लिस्ट में जाकर कॉन्टैक्ट को सर्च करें.
– मिल जाने के बाद चैट को ओपन करें और यहां डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें.
– इसके बाद वॉट्सऐप चैटबॉट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सिक्स डिजिट OTP सेंड करेगा.
– OTP को चेक करें और एंटर करें.
– इसके बाद चैटबॉट आपको वॉट्सऐप पर कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट सेंड करेगा. यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको यहां वॉट्सऐप में एरर दिखाई दे तो आप पहले की तरह CoWIN पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप का भी रुख कर सकते हैं.