राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर ही कांग्रेसियों को पता चला कि ट्विटर कैसा है।

अब पता चला ट्विटर कैसा है?:
राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक किए जाने के बाद 9 अगस्त को कांग्रेसियों ने मुंबई से लेकर संसद तक हंगामा किया। कांग्रेसियों को अब सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर गुस्सा आ रहा है। कांग्रेसी अब ट्विटर की हिम्मत को ललकार रहे हैं। ये वो ही कांग्रेसी हैं जो पिछले दिनों उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तत्कालीन कानूनी व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और वीआईपी के आउंट ब्लॉक होने पर ट्विटर के साथ खड़े थे। सरकार ने जब ट्विटर के खिलाफ कार्यवाही की तो राहुल गांधी और इन्हीं कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले का आरोप लगाया। तब कांग्रेसियों ने कहा कि अकाउंट ब्लॉक कर ट्विटर ने सही किया है। लेकिन इस बार जब ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया तो कांग्रेसियों को पता चला गया कि ट्विटर कैसा है। जबकि राहुल गांधी ने दिल्ली के प्रकरण बलात्कार और हत्या की शिकार नाबालिग लड़की के माता-पिता की पहचान उजागर कर गैर कानूनी कार्य किया था। यदि कांग्रेस उस समय सरकार का साथ देती तो आज राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक करने की हिम्मत ट्विटर की नहीं होती। ट्विटर का विरोध कर अब कांग्रेस खुद कटघरे में खड़ी है।