केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (जीवाईटीएस-4), भारत, 2019,नेशनल फैक्ट शीट के विमोचन की अध्यक्षता की

श्री मनसुख मंडाविया, केन्द्रीय मंत्री स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने आज नेशनल फैक्ट शीट वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (जीवाईटीएस-4), भारत, 2019 के विमोचन की अध्यक्षता की।

 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों और उनके माता-पिता के बीच जागरूकता बढ़ाने और इस संबंध में बच्चों के दृष्टिकोण को आकार देने के लिए शिक्षकों की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “जितना ज्यादा और जल्दी हम बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक बनाते हैं, बच्चों में और इसकी वजह से वयस्कों में तंबाकू के उपयोग में कमी को लेकर परिणाम बेहतर होंगे।” उन्होंने साथ ही कहा कि ‘तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों’ को प्राथमिक विद्यालय से शुरू करते हुए विभिन्न स्तरों पर स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिये।
 

यह भी पढ़ें :   ट्राइफेड लाल किले परस्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले प्रतिष्ठित गणमान्य लोगोंऔर मेहमानों के लिएपर्यावरण के अनुकूल पंखेउपलब्ध कराएगा

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्लू) के तहत जनसंख्या विज्ञान के लिये अंतरराष्ट्रीय संस्थान (आईआईपीएस) द्वारा 2019 में वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण का चौथा दौर (जीवाईटीएस-4)आयोजित किया गया था। सर्वेक्षण को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में 13-15 वर्ष की आयु के स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच लिंग, स्कूल के स्थान (ग्रामीण-शहरी) और स्कूल के प्रबंधन (सार्वजनिक-निजी) के बीच तंबाकू के उपयोग के राष्ट्रीय अनुमान तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया था। जीवाईटीएस के पहले तीन राउंड 2003, 2006 और 2009 में आयोजित किये गये थे।
सर्वेक्षण में 987 स्कूलों (सार्वजनिक-544; निजी-443) के कुल 97,302 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें से 13-15 वर्ष आयु वर्ग के 80,772 छात्रों को रिपोर्ट में शामिल किया गया। सर्वेक्षण का उद्देश्य तंबाकू के उपयोग, तंबाकू को छोड़ना, दूसरों के द्वारा धूम्रपान का असर,पहुंच और उपलब्धता, तंबाकू के दुष्परिणाम बताने वाली जानकारियों तक पहुंच, जागरूकता और० तंबाकू की मार्केटिंग, जानकारी और दृष्टिकोण आदि की जानकारियां पाना था।
माननीय मंत्री को सर्वेक्षण के प्रमुख निष्कर्षों से भी अवगत कराया गया:
तंबाकू का इस्तेमाल
 

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पोर्ट ब्लेयर में ऐतिहासिक सेल्युलर जेल स्थित शहीद स्तंभ पर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर समेत सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

 
तंबाकू की शुरुआत की उम्र
तंबाकू का सेवन छोड़ना
दूसरों के द्वारा धूम्रपान का असर
तंबाकू उत्पादों तक पहुंच और उपलब्धता
मीडिया और तंबाकू के दुष्परिणाम बताने वाले संदेश
जानकारी और दृष्टिकोण
स्कूल नीति
 
सर्वे में राज्यवार तंबाकू सेवन का पैटर्न भी सामने आया।

****
एमजी/एएम/एसएस/एसएस