SC ने नारायण साईं की फरलो पर लगाई रोक

SC ने नारायण साईं की फरलो पर लगाई रोक

रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं की फरलो पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. नारायण साईं को गुजरात हाईकोर्ट ने 14 दिन की फरलो पर रिहा करने का आदेश दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें :   इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पौरकर्मिकाओं के साथ अंबेडकर जयंती मनाई

गुजरात हाईकोर्ट ने जून में नारायण साईं को 14 दिन की फरलो पर रिहा करने का आदेश दिया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस मामले में गुजरात सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. बता दें कि फरलो और पैरोल में अंतर होता है. फरलो 14 दिन के लिए ही मंजूर की जाती है, जबकि पैरोल की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है.