लाल किला हिंसा मामले में लक्खा की गिरफ्तारी पर लगी रोक बढ़ी, पुलिस से वीडियो पेश करने को कहा गया

लाल किला हिंसा मामले में लक्खा की गिरफ्तारी पर लगी रोक बढ़ी, पुलिस से वीडियो पेश करने को कहा गया

लाल किला हिंसा मामले में तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से उस वीडियो को पेश करने को कहा है, जिसमें किसानों की रैली के बाद आरोपी लक्खा सिंह सिधाना ने कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को रास्ते से हटने के लिए उकसाया था. अदालत ने इसके साथ ही सिधाना की गिरफ्तारी पर रोक 23 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

कोर्ट ने जांच अधिकारी को उस वीडियो फुटेज को पेश करने के लिए कहा, जो जांच का हिस्सा है. उसके आधार पर ही सिधाना को आरोपी बनाया गया है. अदालत ने इसके अलावा किसानों को भड़काने वाले अन्य आरोपियों के संबंध में स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा है.